scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers' Protest से बढ़ी BJP की टेंशन! देखें JP Nadda-Amit Shah की बैठक में क्या हुआ

Farmers' Protest से बढ़ी BJP की टेंशन! देखें JP Nadda-Amit Shah की बैठक में क्या हुआ

दिल्ली के सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर से निकलकर महापंचायतों के सहारे किसान आंदोलन जिस तरह पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा में पांव पसार रहा है, उसने सरकार और सत्ताधारी दल बीजेपी को फिर से चिंतित करना शुरू कर दिया है. बीजेपी की मुख्य चिंता मोदी सरकार के खिलाफ बन रही गलत छवि से निपटना है. इसे लेकर ही कल दिल्ली में एक हाईलेवल मीटिंग हुई. सूत्रों के मुताबिक इस मीटिंग में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और उनके कैबिनेट सहयोगी संजीव बालियान मौजूद थे. इस मीटिंग में क्या हुआ, ये जानने के लिए देखें वीडियो.

Amid a string of mahapanchayats being organized in states like Haryana, Rajasthan and Western Uttar Pradesh, BJP president J P Nadda and Home Minister Amit Shah held a meeting with party leaders from the farm community in the states and told them to clear misconceptions about the agri laws. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement