scorecardresearch
 
Advertisement

'एक फोन की दूरी पर थी सरकार, महीनों से ढूंढ रहे नंबर', Rakesh Tikait का तंज

'एक फोन की दूरी पर थी सरकार, महीनों से ढूंढ रहे नंबर', Rakesh Tikait का तंज

नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का विरोध एक बार फिर तेज होता दिखाई दे रहा है. आज संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले एक बार फिर किसान दिल्ली की सीमा पर एकत्रित हो रहे हैं. कृषि कानून के छह महीने होने पर किसान आज काला दिवस मना रहे हैं. इस बीच आजतक संवाददाता ने बात की किसान नेता राकेश टिकैत से. बातचीत के दौरान सरकार पर तंज कसते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार ने कहा था वो एक फोन की दूरी पर है, हम महीनों से नबंर ढूंढ रहे हैं. देखें वीडियो.

To mark six months of protests at the borders of the national capital over the farm laws, farmers are observing a black day on Wednesday. In an exclusive interaction with AajTak, Rakesh Tikait talked about the farmers protest. Rakesh Tikait also took a jibe at the Modi government.

Advertisement
Advertisement