कृषि कानूनों के खिलाफ बीते 35 दिनों से आंदोलन जारी है. नए कानून पर दिल्ली के विज्ञान भवन में किसानों और मोदी सरकार के मंत्रियों के साथ बातचीत हुई. 5 घंटे की बातचीत में किसानों ने 4 प्रस्ताव रखे थे, जिनमें से 2 पर सहमति बन गई है. पर्यावरण संबंधी अध्यादेश को रद्द करने के लिए सरकार तैयार है. एमएसपी पर कानून को लेकर चर्चा जारी है. केंद्र सरकार का कहना है कि एमएसपी पर वे लिखित आश्वासन देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. वहीं किसानों के भी बातचीत से लग रहा है कि वे सरकार की वार्ता से खुश हैं. हालांकि किसानों का साफ कहना है कि जब तक सारे कानून वापस नहीं लिए जाएंगे, तब तक आंदोलन नहीं खत्म किया जाएगा. देखें खास कार्यक्रम, चित्रा त्रिपाठी के साथ.