scorecardresearch
 
Advertisement

आंदोलन 23 दिन बाद भी जारी, किसान नेता बोले- हम शहीद होने के लिए तैयार

आंदोलन 23 दिन बाद भी जारी, किसान नेता बोले- हम शहीद होने के लिए तैयार

23 दिन हो गए हैं और पंजाब, हरियाणा व अन्य राज्यों से आये किसान, दिल्ली बॉर्डर पर कृषि कानून के खिलाफ अब भी डटे हुए हैं. ठंड की मार झेल रहे ये किसान सरकार से अपनी जिद मनवाने पर अड़े हैं. उनकी मांग है कि सरकार ये काले कानून (3 नए कृषि कानून) को वापस ले. धरने पर बैठे एक किसान नेता ने कहा कि अपनी मांग पूरी करवाने के लिए वो शहीद होने के लिए भी तैयार हैं.

It has been 23 days and the farmers from Punjab, Haryana and other states are still protesting at the Delhi border against the new farm laws. They demand the withdrawal of these laws. A farmer leader, sitting on dharna, said that they are even ready to be martyred.

Advertisement
Advertisement