scorecardresearch
 
Advertisement

पॉपस्टॉर Rihanna के Tweet पर बढ़ रहा विवाद, देश के कई Celebrities ने दिया जवाब

पॉपस्टॉर Rihanna के Tweet पर बढ़ रहा विवाद, देश के कई Celebrities ने दिया जवाब

भारत में चल रहे किसान आंदोलन के मसले पर एक के बाद एक इंटरनेशनल सेलिब्रिटीज के बयान आ रहे हैं. जिसको लेकर देश के कई सेलिब्रिटीज और नेताओं ने जवाब दिया है. ऐसे में अब पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने बुधवार को सोशल मीडिया पर लिखा कि भारत की संप्रभुता से किसी भी तरह का समझौता नहीं होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि विदेशी ताकतों को इससे दूर रहना चाहिए. वहीं, क्रिकेटर विराट कोहली ने कहा कि असहमति के इस समय हम सभी एकजुट रहें. किसान हमारे देश का एक अभिन्न हिस्सा हैं. मुझे यकीन है कि सभी पक्षों के बीच एक सौहार्दपूर्ण समाधान निकल आएगा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें नॉनस्टॉप 100.

A day after international pop sensation Rihanna tweeted about the farmers’ protest in India, several Bollywood celebrities and cricketers have backed the centre’s stance on the issue. Former Indian cricket team captain Sachin Tendulkar and Virat Kohli have also backed centre’s stance. Watch the video to keep a tab on other important news.

Advertisement
Advertisement