देश के अलग-अलग हिस्सों में किसानों की भूख हड़ताल शुरू हो गई है. राजस्थान के शाहजहांपुर में बड़ी संख्या में किसान सीमा पर आंदोलन कर रहे हैं और भूख हड़ताल पर हैं. आज किसान आंदोलन का 19वां दिन है. किसान कृषि कानूनों को रद्द करवाने की अपनी मांग पर अड़े हुए हैं. वहीं दूसरी ओर सरकार लगातार किसानों को मनाने की कोशिश कर रही है. सरकार ने कृषि कानून में कुछ संशोधन करने के लिए भी किसानों के सामने प्रस्ताव रखा था. लेकिन किसानों ने उन्हें खारिज कर दिया. आजतक में किसान आंदोलन पर चर्चा के दौरान एंकर मीनाक्षी ने किसान नेता से पूछा कि क्यों किसान कानून को रद्द करवाने पर अड़े हैं. देखें इस सवाल के जवाब में क्या बोले किसान नेता.