scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers' Protest: '7 साल में BJP सरकार ने कुछ नहीं किया', बोला बॉर्डर पर जमा किसान

Farmers' Protest: '7 साल में BJP सरकार ने कुछ नहीं किया', बोला बॉर्डर पर जमा किसान

एक नई सुबह है लेकिन दिल्ली बॉर्डरों की तस्वीरों में कुछ भी नयापन नहीं है. सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर से पिछले 28 दिनों से कमोबेश एक जैसी तस्वीर आ रही है. अन्नदाता के आंदोलन में सुलह का कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा. बातचीत के प्रस्ताव वाली सरकार की चिट्ठी पर कल कल संयुक्त किसान मोर्चा के पांच सदस्यों की कमेटी की बैठक हुई लेकिन किसानों ने ये कहकर सरकार के पाले में गेंद डाल दी कि लिखित ठोस प्रस्ताव के साथ सरकार सामने आए तभी किसान बात करेंगे. कानून वापस ना लेने और सिर्फ संशोधन प्रस्ताव पर बातचीत वाली शर्तें किसानों को नहीं मंजूर हैं. आजतक संवाददात ने बात की आंदोलन कर रहे किसानों से. देखें क्या बोले किसान.

The Centre had invited the protesting farmers for the sixth round of talks and asked them to fix a date according to their convenience. The farmers, in their meeting on Wednesday, decided that they won’t fix a date as they didn’t agree with the proposals that the agriculture minister sent. With this, the ongoing protest enters its 29th day on Thursday with no immediate solution at sight. Watch this ground report.

Advertisement
Advertisement