scorecardresearch
 
Advertisement

Tikri Border पर प्रदर्शनकारी ने कहा- देश सड़क पर ना आए, इसलिए Farmers आए हुए हैं

Tikri Border पर प्रदर्शनकारी ने कहा- देश सड़क पर ना आए, इसलिए Farmers आए हुए हैं

किसानों का प्रदर्शन का आज 37वां दिन है. दिल्ली के पास किसान कृषि कानूनों को रद्द करनी का मांग को लेकर डटे हुए हैं. नए साल में पूरा देश जश्न में डूबा है, लेकिन किसान कड़ाके की ठंड में संघर्ष कर रहे हैं. आज तक से बातचीत करते हुए टिकरी बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी ने कहा- देश सड़क पर ना आए, इसलिए किसान आए हुए हैं. देखें वीडियो.

The country does not come on the road, so farmers are. There is no new celebration, as Centre still not repealed the new farm laws, says a demonstrator at Tikri Border, Delhi. Thousands of Farmers continue to protest on Day 37 in the bitter cold. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement