सरकार किसानों को मनाने में जुटी है. आज लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के घर जाकर किसान ज्ञापन सौंपेंगे. वहीं मध्य प्रदेश में किसान सम्मेलन कर किसानों तक पहुंचने का प्लान है. इधर आंदोलन कर रहे किसानों को दूसरा झटका भी लगा. रविवार को उत्तराखंड के किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की और तीन कृषि कानूनों का समर्थन किया देखें रिपोर्ट.
A select group of protesting farmers is on day-long hunger strike today. The farmers' unions have threatened to intensify their agitation by enforcing more vigorous blockade of roads leading to Delhi. Watch the video for more details.