आज किसान आंदोलन का अहम दिन है. आंदोलन की दशा और दिशा तय करने के लिए जींद में महापंचायत बुलाई गई है जिसमें राकेश टिकैत शिरकत करेंगे. आज किसानों के समर्थन में मंडी हाउस से जंतर मंतर तक सिटीजन मार्च का भी आयोजन किया गया है. कृषि बिल पर संसद में भी हंगामे के आसार हैं. इस बीच आंदोलन को समर्थन देने के लिए पंजाब के शहरों किसानों का दिल्ली कूच करना जारी है, इसमें बड़ी तादाद में महिलाएं भी हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Today is the important day for the farmers' protest. BKU leader Rakesh Tikait will attend a mahapanchyat in Haryana's Jind and a citizen march will be carried out in Delhi. Citizen march will be carried out to extend support to farmers. This march will take place at Mandi House. Watch the video.