दिल्ली की सीमाओं पर पिछले एक साल से धरने पर बैठे किसान आज नाचते गाते हुए घर वापस लौट रहे हैं. कृषि बिलों की वापसी और एमएसपी गारंटी कानून जैसे मुद्दों पर सरकार के लिखित आश्वासन से किसानों में खुशी की लहर है. घर वापसी से पहले आज किसानों ने दिल्ली की सीमाओं पर विजय उत्सव मनाया. ढोल नगाड़ों की धुन पर किसान नाचते गाते नजर आए. इसके साथ ही सीमा पर लगे तंबू उखड़ने शुरू हो गये. तो वहीं कुछ किसान ऐसे भी थे जो सिंघु बॉर्डर को छोड़ने पर भावुक भी नजर आये. किसानों की आंख में आंसू थे और पूछने पर उन्होंने बताया कि ये ख़ुशी के आंसू हैं. देखें सिंघु बॉर्डर से मिलन शर्मा की ये रिपोर्ट.