scorecardresearch
 
Advertisement

आज Vijay Diwas मनाकर घर लौटेंगे किसान, अगली बैठक में तय होगी आगे की रणनीति

आज Vijay Diwas मनाकर घर लौटेंगे किसान, अगली बैठक में तय होगी आगे की रणनीति

कृषि बिल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान आज विजय दिवस मनाकर अपने घर वापस लौटेंगे. दिल्ली की सीमाओं पर लगे किसानों के तंबू आज हटा लिये जाएंगे. कृषि बिलों की वापसी और प्रस्ताव पर सरकार से समझौते के बाद किसानों ने 10 दिसंबर को विजय दिवस मनाने और घर वापसी का ऐलान किया था लेकिन हेलीकॉप्टर क्रैश में सीडीएस बिपिन रावत और अन्य सैन्य अधिकारियों के निधन की वजह से किसानों ने अपना प्लान एक दिन के लिये टाल दिया. आज किसानों की घर वापसी है लेकिन उन्होंने साफ किया है कि आंदोलन अभी खत्म नहीं हुआ है बल्कि स्थगित हुआ है. 15 जनवरी को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक होगी जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी. देखें पूरी खबर.

The farmers have decided to return to their homes after celebrating Vijay Diwas today. After the withdrawal of agricultural bills and agreement with the government on the proposal, the farmers had announced to celebrate Vijay Diwas and return home on December 10, but due to the death of CDS Bipin Rawat and other army officers, the farmers postponed their plan for a day. Watch the full news.

Advertisement
Advertisement