दिल्ली के तमाम बॉर्डर पर आज किसान इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं. तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने और MSP समेत दूसरी मांगों पर लिखित आश्वासन के बाद वो अपने घर लौट रहे हैं. किसान इसे अपनी जीत मान रहे हैं वहीं आंदोलन को टालने का विजयी एहसास सरकार को भी हो रहा है. घर लौटने से पहले किसान विजय यात्रा निकाल रहे हैं. किसान आंदोलन की कमान संयुक्त किसान मोर्चा संभाल रहा था. तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के बाद सरकार ने जब उनकी सभी मांगों पर विचार करने का लिखित भरोसा दिया तो गुरुवार को उसने आंदोलन को स्थगित करने का फैसला किया. किसान नेता राकेश टिकैत के मुताबिक आज से गाजीपुर बॉर्डर की एक सड़क खोल दी जाएगी. देखें ये खास रिपोर्ट.