किसान आंदोलन तो खत्म हो गया है लेकिन कुछ सवालों का सिलसिला खत्म नहीं हुआ है. सवाल ये है कि 13 महीने चले आंदोलन से किसानों को कितना कुछ हासिल हुआ और वो कौन की समस्याएं हैं, जिस पर किसानों के हाथ अब भी खाली हैं? ये सवाल इसलिए भी अहम है क्योंकि आंदोलन खत्म होने के बाद भी किसानों की पंचायत लगातार जारी है. तो क्या उत्तर प्रदेश के चुनावी माहौल में किसानों की अपनी अलग तैयारी है? राकेश टिकैत के गांव से एक किलोमीटर दूर खेरी सूडयान गांव के किसान सवाल कर रहे हैं कि आखिर किसानों के आंदोलन के गांव वालों को हासिल क्या हुआ? किसानों के कई बड़े मुद्दों का क्या हुआ? देखें ये रिपोर्ट.
The farmers' movement is over, but some questions are still there. The question is, how much did the farmers get from the 13-month-long protest? The farmers of Kheri Sudayan village, a kilometer away from Rakesh Tikait's village, are asking what have they achieved from the farmers' movement? What happened to many big issues of farmers? Watch this report.