1 फरवरी को बजट पेश होने से पहले आज सरकार विपक्ष को साधने के लिए ऑल पार्टी मीटिंग कर रही है. पीएम मोदी इस सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं. सभी पार्टियों के फ्लोर लीडर्स के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी, संसदीय कार्यराज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल और वी मुरलीधरन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग कर रहें हैं. सरकार की तरफ से सभी विपक्षी दलों को आश्वस्त किया गया हैं कि सरकार कृषि सम्बंधित कानूनो समेत सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार हैं. आंदोलन के 67वें दिन आज किसान दिल्ली समेत देश भर में एक दिन की भूख हड़ताल कर रहे है. देखें खास कार्यक्रम, नवज्योत रंधावा के साथ.