26 जनवरी के उपद्रव की तहकीकात कर रही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 12 चेहरे तलाशे हैं. ये वो चेहरे हैं जो 26 जनवरी को लाल किला से लेकर दिल्ली की दूसरी जगहों पर हिंसा करते नजर आए हैं. पुलिस की कोशिश उपद्रव करते पाए गए 12 लोगों का नाम-पता ढूंढ़कर जल्द से जल्द उनकी गिरफ्तारी का होगा. दिल्ली पुलिस के राडार पर जगजीत सिंह दल्लेवाल नाम का एक किसान नेता भी है. दिल्ली पुलिस सूत्रों से आजतक को हासिल हुए वीडियो में जगजीत सिंह किसान संगठनों के मंच से दिल्ली पुलिस के खिलाफ भड़काऊ बयान देता नजर आ रहा है. वीडियो में जगजीत सिंह दिल्ली पुलिस के जवानों को बंधक बनाकर सरकार से निगोशिएशन करने की बात करता सुनायी पड़ रहा है. देखें वीडियो.
In this video, watch how a farm leader, Jagjit Singh asks people to make policemen hostage. Now, Jagjit Singh is on the police radar for his provoking words. Delhi police is leaving no stone unturned to catch the perpetrators of Delhi violence.