किसानों के आंदोलन का आज 35वां दिन है. दोपहर दो बजे दिल्ली के विज्ञान भवन में सरकार और किसान एक और दौर की बातचीत के लिए बैठेंगे. किसानों का जत्था बातचीत के लिए सिंघु बॉर्डर से निकल चुका है. बड़ा सवाल ये है कि क्या आज कृषि कानून पर सरकार बनाम किसान झगड़े का समाधान हो जाएगा? सरकार उम्मीद कर रही है कि आज किसानों के साथ सार्थक बात होगी और समाधान निकलेगा. आजतक से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश ने आज हल निकल जाने की उम्मीद जताई. इससे पहले केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने भी किसानों से हर बिन्दु पर बातचीत करने की अपील की. देखें खास कार्यक्रम, मीनाक्षी कंडवाल के साथ.