कृषि कानून के खिलाफ किसान सड़क पर डेरा डंडा डाले हुए हैं. दिल्ली की सीमा पर किसानों का भारी जमावड़ा लगा है. किसान तय जगह की बजाय बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. गृहमंत्री ने किसानों से तय जगह पर प्रदर्शन की अपील की थी. अमित शाह ने कहा है कि सरकार उनसे बातचीत के लिए तैयार है. बर्शते वो तय जगह पर इकट्ठा होकर अपनी आवाज उठाएं. आज सुबह 11 बजे किसान नेताओं की बैठक होगी जिसमें वो आगे की रणनीति तय करेंगे. कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों पर अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि सरकार 3 दिसंबर से पहले भी किसानों से बातचीत करने के लिए तैयार है. हालांकि शाह की शर्तों से किसान खफा हैं. आज सुबह 11 बजे किसानों की बैठक होगी जिसमें आगे की रणनीति पर फैसला होगा. देखें खास शो, नवज्योत रंधावा के साथ.