नए कृषि कानून के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 11वां दिन है. अब तक की बातचीत में सुलह के किसी फार्मूले पर सहमति नहीं बन पाई है.. हासिल बस यही है कि किसान और सरकार संवाद की एक नई तारीख पर सहमत हो गए हैं. तब तक दिल्ली की सीमाओं पर किसानों की घेराबंदी जारी है. 11 दिन आंदोलन, 11 घंटे बातचीत, 5 दौर की बैठक लेकिन अभी तक समाधान नहीं निकला है. किसानों के लिए दिल्ली की घेराबंदी का एक और नया दिन जुड़ गया. लेकिन तस्वीर वही है. किसानों का जत्था अब भी जंतर मंतर पर जाने की इजाजत मांग रहा है. किसानों का हुजूम अब भी दूर-दराज के इलाकों से यहां पहुंच रहा है. दिल्ली की सभी सीमाओं पर डटे किसानों का जोश और जुनून भी वैसा ही है. चाहे सिंघू बॉर्डर हो या टिकरी बॉर्डर, किसान जुटे हैं और अपनी मांगों पर अड़े हैं. बुराड़ी में निरंकारी समागम ग्राउंड पर किसानों का धरना प्रदर्शन जारी है. सरकार ने किसानों को विरोध प्रदर्शन के लिए यही जगह मुहैया कराई है. देखिए बेहद खास शो, चित्रा त्रिपाठी के साथ.