scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers' Protest: '...सरकार को भगवान सद्बुद्धि दे', आंदोलन कर रहे किसानों का गाजीपुर बॉर्डर पर हवन

Farmers' Protest: '...सरकार को भगवान सद्बुद्धि दे', आंदोलन कर रहे किसानों का गाजीपुर बॉर्डर पर हवन

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन आज भी जारी है. बीते दिन किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच हुई बातचीत से कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है. ऐसे में दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर किसानों का धरना चलता रहेगा. बड़ी संख्या में किसान पंजाब-हरियाणा से राजधानी कूच कर सकते हैं. इस बीच गाजीपुर बॉर्डर से एक तस्वीर सामने आई है. इसमें देखा जा सकता है कि आंदोलन कर रहे किसान हवन-पूजा करते दिखे. जब किसानों से हवन करने की वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा कि सरकार को सद्बुद्धि मिले इसके लिए वो प्राथर्ना कर रहे हैं. देखें क्या बोले हवन कर रहे किसान.

On the seventh day of protest, farmers at Ghazipur border performed Havan. The farmers, who performed Havan, said that they are praying to god to prevail some good sense in the Modi government. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement