किसान आंजदोलन को लेकर गाजीपुर बॉर्डर को बंद कर दिया है. यहां से न अब कोई जा सकता है और ना कोई इस तरफ आ सकता है. गाजीपुर बॉर्डर पर बीती रात हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जिसके बाद गाजीपुर बॉर्डर पर आने-जाने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है. एक तरह से इस पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.
The Ghazipur border has been closed on both sides, while traffic has been diverted from National Highway 24, National Highway 9, Road Number 56, 57 A, Kondli, Paper market, Telco T point, EDM Mall, Akshardham, and Nizammudin Khatta. Watch the video for more information.