देश की राजधानी दिल्ली से सटे सीमाओं पर किसानों का आंदोलन जारी है. इस वजह से गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा और गाजियाबाद आने-जाने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. किसानों के प्रदर्शन के कारण टिकरी, सिंधु, गाजीपुर, चिल्ला बॉर्डर को बंद कर दिया गया है. वहीं गाजीपुर बार्डर पर पुलिस की बैरिकेडिंग के जवाब में किसानों ने अपने ट्रैक्टर्स सड़क पर लगा लिए हैं. इस वीडियो में देखें दिल्ली बॉर्डर पर क्या हैं ताजा हालात.