scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers' Protest: सरकार का नया प्रस्ताव, अब कया करेंगे किसान? देखें क्या बोले टिकैत

Farmers' Protest: सरकार का नया प्रस्ताव, अब कया करेंगे किसान? देखें क्या बोले टिकैत

किसान संगठन और सरकार के बीच बुधवार को 10वें दौर की बातचीत हुई. बैठक के दौरान सरकार ने किसानों को प्रस्ताव दिया कि जब तक रास्ता नहीं निकलता है तब तक एक निश्चित समय के लिए तीनों कृषि कानूनों पर रोक लगा दी जाए और एक कमेटी का गठन किया जाए, जिसमें सरकार और किसान दोनों हों. सरकार के इस प्रस्ताव पर आजतक से बात की किसान नेता राकेश टिकैत ने. राकेश टिकैत ने कहा कि प्रस्ताव को हम किसानों के बीच रखेंगे और देखेंगे कि किसपर सहमति बनती है. जैसी सहमति बनती है उसपर आगे बात करेंगे. देखें और क्या बोले राकेश टिकैत.

The Centre on Wednesday took a step back and proposed to suspend for one-and-a-half years the three contentious farm laws enacted in September that have triggered protracted protests. Watch the video to know what Rakesh Tikait said about government's proposal.

Advertisement
Advertisement