scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers' Protest: सरकार और किसानों में सुलह के आसार! देखें क्या है फॉर्मूला

Farmers' Protest: सरकार और किसानों में सुलह के आसार! देखें क्या है फॉर्मूला

कृषि कानून के मसले पर जारी किसानों के आंदोलन को दो महीने हो चुके हैं, लेकिन सर्द मौसम में भी ये लड़ाई जारी है. बीते दिन सरकार ने पहली बार तीनों कानूनों को कुछ वक्त तक रोकने की बात कही, जिसपर आज किसान संगठन आपस में फैसला करेंगे. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी भी गुरुवार को किसान संगठनों से चर्चा कर सकती है.सिंघु बॉर्डर पर दोपहर 12 बजे के करीब किसान नेताओं की बैठक होनी है. सरकार ने बीते दिन कृषि कानूनों को एक साल तक टालने का प्रस्ताव रखा है, जिसके बाद कोई अहम निर्णय निकल सकता है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

: Representatives of over 30 farmer unions will be meeting on Thursday to discuss central government’s proposal to defer the implementation of the farm laws for a year-and-a-half and set up a joint committee comprising of members from the government and Kisans to find an amicable solution in the interest of the farming community.

Advertisement
Advertisement