scorecardresearch
 
Advertisement

अड़ गए किसान! Uttar Pradesh से सटे Ghazipur Border पर क्या हैं हालात? देखें

अड़ गए किसान! Uttar Pradesh से सटे Ghazipur Border पर क्या हैं हालात? देखें

पंजाब और हरियाणा के किसानों ने पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के चारों ओर डेरा जमाया हुआ है. कृषि कानून के खिलाफ सड़कों पर उतरे किसान अब पीछे हटने का नाम नहीं ले रहे हैं और दिल्ली में घुसने के लिए अड़े हैं. पहले दिल्ली-हरियाणा के सिंधु बॉर्डर पर किसानों ने बड़ी संख्या में डेरा जमाया, पुलिस से संघर्ष किया. अब गाजीपुर बॉर्डर पर भी ऐसा ही हाल है और किसान यहां पर बैठ गए हैं, जिसके कारण दिल्ली-एनसीआर के लोगों को काफी परेशानी हो रही है. गाजियाबाद और गाजीपुर को जोड़ने वाली सीमा पर बड़ी संख्या में किसानों ने डेरा जमाया हुआ है. इस वीडियो में देखें गाजीपुर बॉर्डर पर क्या हैं हालात.

Farmers from Uttar Pradesh have reached the Delhi-UP border at Ghazipur in East Delhi, opening a third front after the Singhu and Tikri demonstration sites bordering Haryana. They tried to get past the heavy barricading by the Delhi Police but were later contained near UP Gate. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement