कृषि कानूनों के खिलाफ सड़कों पर उतरे किसानों से आज केंद्र सरकार बातचीत करेगी. कोरोना संकट और ठंड को देखते हुए सरकार ने 3 दिसंबर को होने वाली बातचीत पहले ही बुला ली. ऐसे में सरकार और प्रदर्शनकारियों के बीच मंथन से कोई हल निकल सकता है. सरकार की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बातचीत की अगुवाई करेंगे. किसान पिछले 6 दिनों से दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं और अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं. बातचीत से पहले किसान आक्रमक हो गए हैं. गाजीपुर बार्डर पर किसानों और पुलिस में गहमागहमी दिख रही है. किसानों ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की. काफी भारी मात्रा में किसान गाजीपुर बार्डर पर इकट्ठा हो गए हैं. देखें गाजीपुर बार्डर से ग्राउंड रिपोर्ट.
The agriculture minister has invited the protesting farmer groups for talks on Tuesday, two days before the scheduled meeting on December 3. The Union government cited cold and Covid-19 for the invitation to hold talks immediately. Though, the farmers at Ghazipur border have become aggressive. They tried to break the barricading. Watch this ground report.