scorecardresearch
 
Advertisement

सड़क के दोनों तरफ 25 KM तक क‍िसानों का डेरा, देखिए बहादुरगढ़ से Exclusive कवरेज

सड़क के दोनों तरफ 25 KM तक क‍िसानों का डेरा, देखिए बहादुरगढ़ से Exclusive कवरेज

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का हल्ला बोल जारी है. दिल्ली बॉर्डर पर 13 दिनों से किसानों का आंदोलन चल रहा है. कल सरकार और किसान नेताओं के बीच छठे दौर की बातचीत होने जा रही है. लेकिन इससे पहले किसान नेताओं की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हो रही है. टिकरी बॉर्डर पर काफी तादद में किसान आंदोलनरत हैं. वहीं टिकरी बॉर्डर के पास बहादुरगढ़ बाईपास पर कई किलोमीटिर लंबा जाम लगा है. बहादुरगढ़ बाईपास पर सड़क के दोनों तरफ किसानों का जमावड़ा है. देखिए बहादुरगढ़ से Exclusive कवरेज.

Thousands of farmers are protesting against Centre’s new farm laws in and around Delhi. A day before the sixth round of talks between farmers’ representatives and the government, Union home minister Amit Shah on Tuesday met leaders of farmers’ union for talks. Amid the ongoing talks with Amit Shah, the ground report from Tikri border has shown that at Bahadurgarh bypass farmers have occupied both sides of the road. Watch this exclusive report.

Advertisement
Advertisement