दिल्ली स्थित ICAR के गेस्ट हाउस में गृह मंत्री अमित शाह और 13 किसान नेताओं की बातचीत खत्म हो गई है. ये मुलाकात कृषि कानूनों को लेकर हुई. कल सरकार और किसानों के बीच छठे राउंड की बातचीत से पहले इस बैठक को अहम माना जा रहा है. बैठक के बाद किसान नेताओं ने कहा कि सरकार कल प्रस्ताव देगी. गृह मंत्री ने लिखित में प्रस्ताव देने की बात कही है. प्रस्ताव पर किसान विचार करेंगे. यानी कि आज की बैठक भी बेनतीजा रही है. इस वीडियो में देखें बैठक के बाद क्या बोले किसान नेता.
The government is not ready to take back the farm laws, said a farmer leader after a meeting with Home Minister Amit Shah on Tuesday evening. "Shah said that a proposal will be given to the farmer leaders tomorrow. Farmer leaders will hold a meeting over government's proposal," said Mollah. Watch the video for more information.