scorecardresearch
 
Advertisement

कृष‍ि कानून को लेकर मुंबई में हंगामा, द‍िल्ली में क‍िसानों का जोश हाई

कृष‍ि कानून को लेकर मुंबई में हंगामा, द‍िल्ली में क‍िसानों का जोश हाई

कृषि कानून की लड़ाई अब दिल्ली से मुंबई पहुंच गई है. मुंबई में राजभवन के लिए किसानों ने अपना मार्च शुरु कर दिया है. खबर ये भी है कि इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच मामूली झड़प भी हुई है. मेट्रो जंक्शन सिनेमा के पास किसानों को रोक दिया गया है. प्रदर्शनकारी किसान अब राज्यपाल से मिलेंगे. फिलहाल 23 किसानों को ही मुलाकात की इजाजत दी गई है. गौरतलब है कि दिल्ली में किसान 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड करने जा रहे हैं. देखें वीडियो.

The fight against farm law now reached Mumbai. Farmers started their march to Raj Bhavan in Mumbai. There has been a minor clash between the farmers and the police. Farmers have been stopped near Metro Junction Cinema. Protesting farmers will now meet the Governor. At present, only 23 farmers have been allowed to meet him. Watch Video

Advertisement
Advertisement