scorecardresearch
 
Advertisement

Farmer's Protest: संव‍िधान द‍िवस पर व‍िदेशी धरती पर क‍िसानों के व‍िरोध प्रदर्शन के क्या हैं मायने, जानिए

Farmer's Protest: संव‍िधान द‍िवस पर व‍िदेशी धरती पर क‍िसानों के व‍िरोध प्रदर्शन के क्या हैं मायने, जानिए

आज किसान आंदोलन ही देश का सबसे बड़ा मुद्दा है. हालांकि यूपी की राजनीति हावी है, कैसे सीएए को लेकर लखनऊ में विपक्ष द्वारा विरोध शुरु हो रहा है. वहीं किसान आंदोलन में कुछ बड़ी बातें सामने आई हैं जैसे सराकार ने तानों कृषि कानून वापसी पर ऐलान कर दिया है और संसद सत्र के पहले दिन ही पेश होगा तीनों कृषि कानून वापसी का प्रस्ताव. इससे किसानों का विरोध थमा है लेकिन पूरी तरीके से नहीं. किसान अभी भी अपनी कुछ और बातों को मनवाना चाहते हैं जिमनें एमएसपी का मुद्दा शामिल है. संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा कहा गया है कि 26 नवंबर जिस दिन देश का संव‍िधान द‍िवस है उस दिन वे ना केवल देशभर में विरोध करेंगे बल्कि व‍िदेशी धरती पर भी क‍िसानों के व‍िरोध प्रदर्शन किए जाएंगे. आखिर क्या होंगे इसके मायने. जानकारी के लिए देखिए ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement