scorecardresearch
 
Advertisement

Mumbai में भी Farmers' Protest! Sharad Pawar और Aditya Thackeray भी होंगे शामिल

Mumbai में भी Farmers' Protest! Sharad Pawar और Aditya Thackeray भी होंगे शामिल

दिल्ली के साथ-साथ मुंबई में भी किसान आंदोलन अंगड़ाई ले रहा है. दिल्ली बॉर्डर पर बैठे किसानों के आंदोलन का समर्थन करने के लिए आज मुंबई के आजाद मैदान में किसान बड़ी रैली करने जा रहे हैं. दिल्ली की सीमा पर बैठे किसानों को समर्थन देने के लिए नासिक से हजारों किसानों का काफिला मुंबई के आजाद मैदान पहुंच चुका है. संयुक्त शेतकरी कामगार मोर्चा के नेतृत्व में किसान सभा के साथ करीब सौ संगठनों के किसान इस रैली में शामिल हुए हैं. किसानों की सभा को एनसीपी नेता शरद पवार और महाराष्ट्र के मंत्री शिव सेना के आदित्य ठाकरे भी संबोधित करेंगे. इसे लेकर बीजेपी ने पवार पर निशाना साधा है. देखें वीडियो.

Leaders from the three ruling political parties in Maharashtra are likely to join Monday’s public rally by farmers who have come from across the state to Mumbai’s Azad Maidan. The public rally will then proceed towards Raj Bhavan. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement