scorecardresearch
 
Advertisement

Farm Bills वापस ले या हम पर गोली चलाए सरकार: Kisan leader Rakesh Tikait

Farm Bills वापस ले या हम पर गोली चलाए सरकार: Kisan leader Rakesh Tikait

कृषि कानूनों पर केंद्र सरकार और किसानों के बीच टकराव और बढ़ गया है. किसान संगठनों ने केंद्र सरकार के प्रस्ताव को बुधवार को सिरे से खारिज कर दिया. किसान नेताओं ने इसके साथ ही ऐलान भी कर दिया है कि कृषि कानूनों के रद्द होने तक आंदोलन जारी रहेगा. आजतक से खास बातचीत में क‍िसान नेता राकेश टिकैत ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक में क्या हुआ. उन्होंने कहा कि सरकार फार्म बिल वापस ले या हम पर गोली चलवा दे. देखें वीडियो.

In an exclusive interaction with AajTak, farmers' leader Rakesh Tikait said that till the time government is not repealing the farm bills, the protest will continue. He also talked about his meeting with Home Minister Amit Shah. Rakesh Tikait said that either government should withdraw the farm bills or shoot us. Watch the video.

Advertisement
Advertisement