दिल्ली से हरियाणा के जींद तक किसान कानूनों को लेकर सरगर्मी है. किसान नेता राकेश टिकैत जींद पहंच चुके हैं, जहां किसानों की महापंचायत हो रही है. इधर दिल्ली के मंडी हाउस में लेफ्ट पार्टियों के प्रदर्शन को लेकर सुरक्षा का तगडा इंतजाम है. दिल्ली पुलिस ने धारा-144 लागू कर दी है. दिल्ली में किसानों की मोर्चाबंदी के बीच सीएम केजरीवाल ने गुमशुदा किसानों का मुद्दा उठाया. केजरीवाल ने आज कहा कि दिल्ली उपद्रव के दौरान कई लोग लापता हैं जिन्हें ढूंढने में दिल्ली सरकार मदद कर रही है. अगर जरूरत पड़ी तो दिल्ली सरकार केंद्र से भी बात करने को तैयार है. वहीं कंटीले तारों ने दिल्ली-एनसीआर की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. दिल्ली और यूपी के बीच आने जाने वाले लोगों की मुश्किलें क्या हैं, देखें खास कार्यक्रम, श्वेता झा के साथ.