scorecardresearch
 
Advertisement

Bharat Bandh से पहले सियासी जंग, केंद्र सरकार का Farmers Protest को लेकर विपक्षी दलों पर हमला!

Bharat Bandh से पहले सियासी जंग, केंद्र सरकार का Farmers Protest को लेकर विपक्षी दलों पर हमला!

केंद्र सरकार के खिलाफ नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है. किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद बुलाया है और 9 दिसंबर को किसानों के साथ केंद्र सरकार की बैठक है. किसानों के साथ तमाम विपक्षी दल एक साथ खड़े हो गए हैं. केंद्र सरकार की तरफ से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने हमला बोला, वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी विपक्ष को जमकर खरी-खोटी सुनाई. सीएम योगी ने कहा कि पहले सभी दलों ने एपीएमसी एक्ट के संशोधन का समर्थन किया था, वहीं अब सभी दल विरोध प्रदर्शन पर उतर आए हैं. सीएम योगी ने कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टियां देश का माहौल खराब कर रही हैं. यूपीए 2010-11 सरकार ने राज्यों को खत लिखकर एपीएमसी में संशोधन की सिफारिश की थी. पंजाब और हरियाणा के बाद आज यूपी में किसानों आंदोलन के समर्थन में लगातार हंगामा जारी है. आज समाजवादी पार्टी ने हर जिले में किसान यात्रा निकालने की अपील की थी. अखिलेश यादव आज किसान यात्रा में शामिल होने कन्नौज जाने वाले थे लेकिन उनके घर के बाहर जबरदस्त नाकेबंदी है. कृषि कानूनों को लेकर जबरदस्त हंगामा मचा है. देखिए बेहद खास कार्यक्रम, चित्रा त्रिपाठी के साथ.

Advertisement
Advertisement