किसानों के आंदोलन का आज पैंतीसवां दिन है. करीब पचास मिनट बाद दोपहर दो बजे दिल्ली के विज्ञान भवन में सरकार और किसान एक और दौर की बातचीत के लिए बैठेंगे. किसानों का जत्था बातचीत के लिए विज्ञान भवन पहुंच चुका है. बड़ा सवाल ये है कि क्या आज कृषि कानून पर सरकार बनाम किसान झगड़े का समाधान हो जाएगा? सरकार उम्मीद कर रही है कि आज किसानों के साथ सार्थक बात होगी और समाधान निकलेगा. देखें खास कार्यक्रम, श्वेता झा के साथ.