किसान आंदोलन का आज एक साल पूरा हो गया है और इस मौके पर किसान एक बार फिर आंदोलन को हवा देने में जुट गए है. दिल्ली के तीनों बॉर्डर पर किसान जमा है. वहां उनकी महापंचायतें चल रही हैं. किसानों ने 29 नवम्बर को संसद कूच का ऐलान कर दिया है. कल भी बैठकें होगी जिनमें आगे की रणनीति बनेगी. किसानों ने ऐलान कर दिया है कि अब एमएसपी उनकी सबसे अहम मागं है. सरकार उनसे बात करे और उनकी बाकी मांगे मानें तो वो घर चले जाएंगे. दिल्ली के तीनों बार्डर पर किसान जमे है. हरियाणा पंजाब यूपी और राजस्थान से किसान आ रहे हैं. सबसे अहम मार्च हरियाणा के शंभू बार्डर से शुरू हुआ है. दिल्ली के बॉर्ढर पर सुरक्षा कड़ी है. देखें
Farmers to show up in strength at Delhi borders ahead of a planned tractor rally to Parliament on November 29, on the start of the winter session. Watch what Naresh Tikait said.