scorecardresearch
 
Advertisement

Gujarat के Kutch में क्यों बोले PM Modi- Delhi में किसानों को डराने की चली साजिश?

Gujarat के Kutch में क्यों बोले PM Modi- Delhi में किसानों को डराने की चली साजिश?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने कच्छ में कई परियोजनाओं के आरंभ किया. पीएम मोदी ने सोलर पार्क की आधारशिला भी रखी. पीएम मोदी ने कच्छ में ही किसानों के एक समूह से मुलाकात की. प्रधानमंत्री मोदी ने 20 दिनों से जारी किसानों के विरोध प्रदर्शन पर कहा विपक्ष किसानों को डराने की साजिश कर रहा है. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि दिल्ली के आसपास आजकल किसानों को डराने की साजिश चल रही है. क्या अगर कोई आपसे दूध लेने का कॉन्ट्रैक्ट करता है, तो क्या भैंस लेकर चला जाता है? जैसी आजादी पशुपालकों को मिल रही है, वैसी ही आजादी हम किसानों को दे रहे हैं. कई वर्ष से किसान संगठन इसकी मांग करते थे, विपक्ष आज किसानों को गुमराह कर रहा है लेकिन अपनी सरकार के वक्त ऐसी ही बातें करता था. देखें खास कार्यक्रम.

Advertisement
Advertisement