scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers का धरना खत्म, सालभर बाद Delhi Border पर 'रफ्तार'

Farmers का धरना खत्म, सालभर बाद Delhi Border पर 'रफ्तार'

दिल्ली के सभी बॉर्डर कल रात से खुल गए. किसान आंदोलन के चलते करीब सालभर से बंद पड़ी सड़कों से सभी अवरोध हटा लिए गए हैं, लेकिन बॉर्डर छोड़ने के बाद भी किसान नेता केंद्र सरकार को लगातार चेतावनी दे रहे हैं. दिल्ली को दूसरे राज्यों से जोड़ने वाले जिन सड़कों ने करीब सालभर से गाड़ियों का मुंह नहीं देखा था, वो कल शाम से फिर आबाद हो गई. किसानों की वापसी के बाद सिंघु बॉर्डर और दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर रखे गए तमाम बैरिकेंडिंग और सीमेंट ब्लॉक हटा लिए गए, और बंद पड़ी सड़कों पर गाड़ियां फिर से दौड़ने लगी. दिल्ली की सभी सीमाओं पर बने धरनास्थलों से किसानों की वापसी तो 11 दिसंबर से ही शुरु हो गई थी, लेकिन आंदोलनकारियों ने सड़को पर तंबू और पक्के निर्माण कर लिए थे, साथ ही इन्हें दिल्ली की ओर बढ़ने से रोकने के लिए पुलिस ने भारी भरकम बैरिकेडिंग कर रखी थी. ये सब हटाने में तीन दिन का वक्त लग गया, और आखिरकार बुधवार शाम तक काम पूरा हो पाया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

After over a year, the Delhi Police on Wednesday allowed traffic movement as well as opened two carriageways at Delhi borders after it dismantled all the barricades that were erected to prevent the protesting farmers from moving towards the national capital. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement