scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers' Protest: दिल्ली के बॉर्डरों पर बैरिकेडिंग के साथ लगाए गए नुकीले तार

Farmers' Protest: दिल्ली के बॉर्डरों पर बैरिकेडिंग के साथ लगाए गए नुकीले तार

दिल्ली के सिंघु, गाजीपुर और टीकरी बॉर्डर पर किसानों का धरना लगातार जारी है. लेकिन किसानों के प्रदर्शन के बीच पुलिस की सख्ती भी जारी है. बीती रात से तीनों बॉर्डर पर पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है. दिल्ली का गाजीपुर बॉर्डर किले में तब्दील दिख रहा है. यहां किसानों की संख्या बढ़ती देख 12 लेयर की बैरिकेडिंग की गई है. बैरिकेडिंग के साथ यहां नुकीले तार लगाए गए हैं. एनएच- 24 को बंद कर दिया गया है. नोएडा सेक्टर 62 से अक्षरधाम जाने वाले रास्ते को पूरी तरह बंद कर दिया गया है. देखें ये रिपोर्ट

The farmers' protest on the Singhu, Ghazipur, and Tikri borders of Delhi is still going on. But amidst the agitation of the farmers, the police have become more strict. 12 layers of barricading have been done on the Delhi borders, with pointed wires. Watch this report.

Advertisement
Advertisement