आज किसानों के आंदोलन का सातवां दिन है. कल सरकार से बातचीत बेनतीजा रही. किसान धरना स्थल से हटने को तैयार नहीं और उनके आंदोलन का विस्तार होता जा रहा है. किसानों ने अब दिल्ली नोएडा लिंक रोड पर भी डेरा डाल दिया है. ग्रेटर नोएडा समेत आसपास के जिलों से कल शाम किसान दिल्ली-नोएडा लिंक रोड के एंट्री प्वाइंट पर पहुंच गए. उन्होंने ट्रैक्टर लगाकर रास्ता जाम कर दिया. नोएडा से दिल्ली जाने वालों को अब एनएच-24 और डीएनडी का इस्तेमाल करना होगा. वहीं, चिल्ला बॉर्डर पर किसानों की मौजूदगी को देखते हुए आम आवाजाही के लिए इस रास्ते को बंद कर दिया गया है. इस वीडियो में जानें बाकी सीमाओं का हाल.
As the farmers’ protest intensified in the national capital, the Delhi Traffic Police have issued more advisories for commuters travelling on the Noida route on Wednesday, 2 December. The Chilla border on the Noida link road is closed for traffic as hundreds of farmers have gathered near Gautam Budh Dwar. Watch the video for more information.