scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers Protest: बिना नंबर प्लेट वाले ट्रैक्टर से संसद पहुंचे थे Rahul Gandhi!

Farmers Protest: बिना नंबर प्लेट वाले ट्रैक्टर से संसद पहुंचे थे Rahul Gandhi!

किसान आंदोलन के 8 महीने पूरे हुए तो प्रदर्शनकारी किसानों को राहुल गांधी का साथ मिला. किसानों के हक में राहुल गांधी ट्रैक्टर की ड्राइविंग सीट पर बैठ गए और सियासत को टॉप गियर में दौड़ाने की कोशिश की. कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए राहुल गांधी ने सरकार पर हल्ला बोल दिया. कृषि कानून पर राहुल पहली बार इस अंदाज में सामने आए. विजय चौक से ट्रैक्टर की सवारी कर वो संसद भवन पहुंचे. इस सफर पर राहुल गांधी के साथ हरियाणा-पंजाब के पार्टी सांसद दिखे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के खुलकर समर्थन में आ गए. लेकिन राहुल गांधी जिस ट्रैक्टर से संसद पहुंचे उस पर कोई नंबर प्लेट भी नहीं था. देखिए आजतक संवाददाता अरविंद ओझा की ये रिपोर्ट.

The Congress leaders, led by former party chief Rahul Gandhi, marched on tractors towards the Parliament to protest against the Centre's three farm laws. Leading the tractor rally to the Parliament on Monday, Rahul Gandhi said, "I've brought the farmers' message to Parliament." The tractor on which Rahul Gandhi reached the Parliament, does not have any registration plate on it. Watch this video.

Advertisement
Advertisement