scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers का Rail Roko प्लान, देखें क्या है New Delhi Railway Station का हाल

Farmers का Rail Roko प्लान, देखें क्या है New Delhi Railway Station का हाल

कृषि कानूनों के विरोध में बुलाए गए किसानों के रेल रोको अभियान की शुरुआत हो गई है. दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक देशभर में किसानों द्वारा रेल रोकी जाएगी. दिल्ली, यूपी और हरियाणा में इसको लेकर कड़ी सुरक्षा की गई है. बिहार में भी जन अधिकार पार्टी ने रेल रोकने का काम किया है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दिल्ली पुलिस सिक्यूरिटी चेकिंग अभियान चला रही है. पुलिस रेलवे ट्रैक्स पर निगरानी रखे हुए है. दिल्ली पुलिस की टीम रेलवे स्टेशन के एंट्री-एग्जिट गेट पर नजर रखे हुए है. देखें दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर क्या हैं ताजा हालात.

The farmers' organisations have called for a four-hour nationwide 'rail roko' programme on Thursday as they continue their protests against the government's three farm laws. The Delhi Police has tightened security in several parts of the national capital, especially near railway tracks, in view of the "rail roko". Watch this ground report.

Advertisement
Advertisement