scorecardresearch
 
Advertisement

मुजफ्फरनगर में होगी महापंचायत, देखें किसान नेताओं के चुनाव लड़ने पर क्या बोले Rakesh Tikait

मुजफ्फरनगर में होगी महापंचायत, देखें किसान नेताओं के चुनाव लड़ने पर क्या बोले Rakesh Tikait

उत्तर प्रदेश और पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए किसान संगठनों ने भी कमर कस ली है. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि किसान नेताओं के चुनाव लड़ने का विकल्प खुला है. आजतक से खास बातचीत में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सितंबर महीने में एक मीटिंग मुजफ्फरनगर होगी और वहीं से आगे की रणनीति तय होगी, सरकार के पास 2 महीने का वक्त है, बातचीत कर ले. उन्होंने कहा कि इस महापंचायत में हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब से किसान आएंगे और आगे की रणनीति पर विचार करेंगे. राकेश टिकैत ने कहा कि महापंचायत से पहले अगस्त सरकार बातचीत करना चाहती है या उसके दिमाग में कुछ है तो उसकी तैयारी कर सकती है. उन्होंने कहा कि यह पंचायत संयुक्त किसान मोर्चा की होगी, भारतीय किसान यूनियन की नहीं और यह पंचायत की तारीख 5 सितंबर रखी गई है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Farmer organizations have also geared up for the Uttar Pradesh and Punjab assembly elections. Bharatiya Kisan Union leader Rakesh Tikait said that the option of farmers' leaders to contest the elections is open. In an exclusive interaction with AajTak, Rakesh Tikait said, in September, a mahapanchayat will be organised in Muzaffarpur. In the mahapanchayat, further strategy will be decided. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement