scorecardresearch
 
Advertisement

'Tank, Tractor और Twitter तीनों चीजें चलानी पड़ेंगी', देखें और क्या बोले Rakesh Tikait

'Tank, Tractor और Twitter तीनों चीजें चलानी पड़ेंगी', देखें और क्या बोले Rakesh Tikait

किसान नेता राकेश टिकैत ने एक सरकार को ट्रैक्टर वाली धमकी दी है. आजतक से खास बातचीत में राकेश टिकैत ने कहा कि ट्रैक्टर दिल्ली का रास्ता न भूल जाएं इसलिए इस बार भी ट्रैक्टर दिल्ली आएंगे. उन्होंने ये कहा कि 26 को ट्रैक्टर आएंगे लेकिन उस तरह से नहीं आएंगे जिस तरह 26 जनवरी को आए थे. उन्होंने बताया कि अबकी बार सहारनपुर से यात्रा शुरू होगी और दिल्ली तक आएगी. देखें और क्या बोले राकेश टिकैत.

Farmer leader Rakesh Tikait has issued an open threat to the central government over the farm laws stand-off between the protesting farmers and the Centre. Watch an exclusive interaction with Rakesh Tikait.

Advertisement
Advertisement