scorecardresearch
 
Advertisement

'हम हैं रघुवंशी और राम हमारे' Rakesh Tikait ने Modi Govt पर जमकर साधा निशाना

'हम हैं रघुवंशी और राम हमारे' Rakesh Tikait ने Modi Govt पर जमकर साधा निशाना

तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन 9 महीने से भी ज्यादा समय से जारी है. देश के कई हिस्सों में किसान महापंचायत कर रहे हैं. इसी बीच करनाल में किसानों ने जिला मुख्यालय घेर लिया है और वहां लगातार आंदोलन जारी है. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने अब ये भी कह दिया है कि हम हैं रघुवंशी और राम हमारे हैं. राकेश टिकैत ने अल्लाह हू अकबर नारे समेत तमाम बातों पर राकेश टिकैत से संवाददाता कुमार कुणाल ने खास बातचीत की. देखें

Over the past nine months, thousands of farmers oppose the farm laws, in India' against the government. Now, Bharatiya Kisan Union leader Rakesh Tikait has been facing criticism from BJP leaders, after videos of him saying "Allahu Akbar" at a kisan mahapanchayat in Uttar Pradesh went viral on social media. Watch an exclusive talk with Rakesh Tikait.

Advertisement
Advertisement