scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers' Protest और होगा तेज! जानें क्यों बेहद अहम है खाप महापंचायत

Farmers' Protest और होगा तेज! जानें क्यों बेहद अहम है खाप महापंचायत

हरियाणा के जींद में आज महापंचायत होनी है, यहां कंडेला और खटकड़ के पास दो कार्यक्रम होने हैं. राकेश टिकैत इसमें हिस्सा लेंगे. यहां राज्य के अलग-अलग हिस्सों से किसान नेता आ रहे हैं. राकेश टिकैत की अपील के बाद से ही पश्चिमी यूपी, हरियाणा के किसान एकजुट हुए हैं. खासकर जाट समुदाय का खुलकर समर्थन मिल रहा है. राकेश टिकैत के इस कार्यक्रम पर सबकी नजर है. इस कार्यक्रम के बाद किसान आंदोलन की दशा और दिशा तय की जा सकती है. इस वीडियो में समझें अहम क्यों है ये खाप महापंचायत.

BKU leader Rakesh Tikait will attend a farmers’ mahapanchayat in Haryana’s Jind district on Wednesday to gather support for the agitation against the Centre’s new farm laws. Besides Tikait, several khap leaders will take part in it, he said.In this video, understand why Khap panchayat is important for farmers' protest.

Advertisement
Advertisement