scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers Protest: संयुक्त किसान मोर्चा का 26 मई को देशभर में प्रदर्शन, समर्थन में 12 राजनैतिक पार्टियों ने लिखी चिट्ठी

Farmers Protest: संयुक्त किसान मोर्चा का 26 मई को देशभर में प्रदर्शन, समर्थन में 12 राजनैतिक पार्टियों ने लिखी चिट्ठी

एक बार फिर किसान आंदोलन की आग सुलगने लगी है. कृषि कानून को लेकर किसानों के समर्थन में विपक्ष फिर लामबंद हो गया है. 26 मई को देशभर में किसानों के प्रदर्शन का विपक्ष की 12 पार्टियों ने समर्थन किया है. इसके लिए कांग्रेस समेत 12 पार्टियों ने एक साझा चिट्ठी भी केंद्र सरकार को लिखी है. इस चिट्ठी में तीनों कृषि कानून को खत्म करने की मांग की गई है. साथ में एमएसपी पर स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिश को भी लागू करने की मांग की है. देखें वीडियो.

In a joint statement on Sunday, the leaders of as many as 12 opposition parties backed the Samyukuta Kisan Morcha's call for a nationwide protest on May 26. Among the signatories are five sitting chief ministers. In addition to the immediate repeal of the farm laws, the opposition leaders also demanded legal guarantees for MSP as recommended by the Swaminathan Commission. Watch this video.

Advertisement
Advertisement