scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers' Protest: CRPF, ITBP, RAF से लेकर पुलिस तैनात! देखें बॉर्डर पर सुरक्षा इंतजाम

Farmers' Protest: CRPF, ITBP, RAF से लेकर पुलिस तैनात! देखें बॉर्डर पर सुरक्षा इंतजाम

किसान आंदोलन का आज 19 वां दिन है. आज किसान भूख हड़ताल पर हैं. दिल्ली के तीन बॉर्डर पर किसानों का उपवास चल रहा है.राजस्थान और हरियाणा से किसानों का दिल्ली कूच भी जारी है. किसानों के जमावड़े को देखते हुए दिल्ली सीमा पर सुरक्षा बढा दी गई है. टीकरी बॉर्डर पर फ्रंट लाइन ड्यूटी पर RAF के जवानों की तैनाती है. उसके बाद ITBP और CRPF की टुकड़ी है. साथ मे दिल्ली पुलिस के जवान तैनात हैं.7 लेयर की बेरीकेटिंग कर दी गई है. हर बीतते दिन के साथ समझौते की संभावना कमजोर पड रही, दिसंबर का महीना, दिल्ली की ठंड, कोरोना का खतरा, कोई नहीं जानता ये घमासान कहां जाकर खत्म होगा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The Security at the Singhu Border has been beefed up. Layering has been increased along with security. The agitating farmers are sitting on a hunger strike here demanding that the farm laws should be withdrawn. Adequate arrangements have made and these include multi-layered barricades and deployment of extra personnel. Watch the video.

Advertisement
Advertisement