केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीनों कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन बीते 208 दिनों से जारी है. किसान अब भी दिल्ली के टीकरी और सिंघू बॉर्डर पर डटे हुए हैं. गर्मी की मार और बारिश की बौछारों के बावजूद Farmers लंबे वक्त तक Protest के लिए तैयार हैं. इनके Sheds में Cooler, AC और RO लगे हुए हैं. वहीं लंगर के लिए Fridge की व्यवस्था भी है. जिसे देखकर लगता है, Farmers Protest High-tech हो गया है. देखें