scorecardresearch
 
Advertisement

Farmer Protest को लेकर France-UK में होगा प्रदर्शन? Rakesh Tikait ने बताया

Farmer Protest को लेकर France-UK में होगा प्रदर्शन? Rakesh Tikait ने बताया

किसान आंदोलन से जुड़ा बड़ा चेहरा हैं राकेश टिकैत, वही राकेश टिकैत जो पश्चिमी उत्तर प्रदेश से आते हैं, वही टिकैत जो जाट समाज से तालुक रखते हैं. बीते एक साल से राकेश टिकैत यही कह रहे थे कि जब तक कानूनों की वापसी नहीं तब तक घर वापसी नहीं लेकिन अब जब कानूनों की वापसी होने वाली हैं तो किसानों की घर वापसी कैसे होगी. सरकार कृषि कानून वापस लेने के बिल पर मुहर लगाने वाली है लेकिन लगता नहीं कि किसान आंदोलन खत्म होगा. राकेश टिकैत ने ऐलान किया है कि दूसरी मांगों को लेकर आंदोलन जारी रहेगा और संसद मार्च निकाला जाएगा. इसके बाद उन्होंने ये भी कहा कि क‍िसान आंदोलन को लेकर फ्रांस-यूके में होगा प्रदर्शन. इसीपर आजतक ने राकेश टिकैत से बात की.

Rakesh Tikait has announced that the agitation will continue for other demands and a Parliament march will also be organized as decided earlier. After this, Tikait also said that there will be a protest in France-UK as well. Watch the video.

Advertisement
Advertisement